क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगोली गहलना बनने पर आभार संदेश

“आप सबके आशीर्वाद और सहयोग से मुझे क्षेत्र पंचायत सदस्य बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह सिर्फ मेरी नहीं, पूरे गाँव की जीत है।” मैं हृदय की गहराइयों से आप सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी। मैं यह वादा करता हूँ कि क्षेत्र के हर वर्ग—बुज़ुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों—के हित में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करूंगा।
मेरी प्राथमिकताएँ होंगी:
✔️ गाँव का विकास
✔️ पारदर्शिता और ईमानदारी
✔️ शिक्षा, स्वच्छता और रोजगार
✔️ हर समस्या का समाधान, बिना भेदभाव के
“अब हमारा क्षेत्र बदलेगा, तरक्की की नई राह चलेगा!” आप सबके सहयोग और सुझावों का सदैव स्वागत रहेगा। आपका सेवक
मुकेश महरा
क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगोली गहलना
Advertisement