एशियन स्कूल चेस चैम्पियनशिप के लिए तेजस तिवारी ने किया क्वालीफाई

हल्द्वानी ( उत्तराखंड ) l हल्द्वानी के 8 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी तेजस तिवारी ने गुवाहाटी ( असम ) में आयोजित 14 वी नेशनल स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 9 वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर एशियन स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है ।27 से 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित नेशनल स्कूल चेस टूर्नामेंट में देश के समस्त राज्यो से आये स्कूल विद्यार्थीयों ने भाग लिया । जिनमे से प्रत्येक कैटेगरी के टॉप 12 शतरंज खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया ।प्रतियोगिता में तेजस तिवारी ने 9 मैचों में 6 जीत एवं एक ड्रॉ के साथ 6.5 पॉइंट बनाकर 8 वा स्थान प्राप्त किया । इसके साथ ही वह आगामी समय मे होने वाली एशियन स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे । दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में कक्षा 2 के छात्र तेजस तिवारी इससे पहले जुलाई 2023 में शतरंज में सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी होने का विश्व रिकॉर्ड बना चुके है । उत्तराखंड की उभरती शतरंज प्रतिभा 8 वर्षीय तेजस तिवारी ने लगातार अपने प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन किया है । हाल ही में नवम्बर 2025 में तेजस तिवारी ने क्वालालंपुर (मलेशिया) में आयोजित कॉमनवेल्थ शतरंज प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर उत्तराखंड को गौरवान्वित करा ।