टीम थाल सेवा ने गरीब जरूरतमंद स्कूली बच्चों को जूते, स्वेटर, आदि वितरित किए, आई जी रिद्धिम अग्रवाल के कैंप ऑफिस में पहुंचे बच्चे

हल्द्वानी l आई जी कैंप ऑफिस में आज गरीब जरूरतमंद बच्चों का जमावड़ा लगा रहा, टीम थाल सेवा के द्वारा प्रदान किए स्वेटर और जूते मौजों को आई जी रिद्धिम अग्रवाल ने अपने हाथों से पहनाया और उन्हें जलपान भी कराया । करीब 125 बच्चे जो कि वीरांगना सोसाइटी में प्रारंभिक शिक्षा लेते है जोकि झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रहते है। इन बच्चों को गर्म कपड़ों और जूतों – मौजों की जरूरत थी, जिसे टीम थाल सेवा ने उपलब्ध करवा कर दिए और ये पुनीत कार्य आई जी रिद्धिम अग्रवाल के कैंप ऑफिस में संपन्न हुआ । इस अवसर पर आई जी श्रीमती अग्रवाल ने टीम थाल सेवा के कार्यों की सराहना की साथ ही वीरांगना सोसाइटी के द्वारा दी जारही मुफ्त शिक्षा की भी सराहना की । इस अवसर पर टीम थाल सेवा के अध्यक्ष उमंग वासुदेवा, राजीव बग्गा , प्रवीण मित्तल, राजीव वाही, स्वाति कपूर, हरित कपूर, कनिका वासुदेवा, रीना मानसेरा, सारिका मित्तल, आदि मौजूद रहे।

Advertisement