बीडी पांडे अस्पताल के समीप से टैक्सी स्कूटी चोरी

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र के बीडी पाण्डे अस्पताल के समीप से एक टैक्सी स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूटी की खोजबीन शुरू कर दी है।
मल्लीताल।निवासी प्रियांशु ने कोतवाली में शिकायत करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने पिता जी की टैक्सी स्कूटी यूके 04 टीबी 6388 शनिवार की शाम को बीडी पांडे अस्पताल के समीप पार्क की थी। रविवार की शाम जब वह स्कूटी लेने पहुंचे तो वहां स्कूटी नहीं मिली। जिस पर उन्होंने क्षेत्र में खोजबीन की लेकिन स्कूटी का पता नहीं चल पाया। जिस पर उनको स्कूटी चोरी का अंदेशा हुआ। उन्होंने कोतवाली में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल हेम चन्द्र पंत ने बताया कि शिकायत के आधार पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Advertisement