यातायात नियमों का उलंघन करने पर तल्लीताल पुलिस ने छह वाहन सीज किए

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में यातायात नियमों का उलंघन करने पर पुलिस ने छह वाहन सीज किये हैं। जिसमें चार टैक्सी व दो स्कूटी बाहन शामिल हैं। जानकारी के अनुसार तल्लीताल क्षेत्र में बुधवार को यातायात नियमों का उलंघन करने व यातायात को बाधित करने पर पुलिस की ओर से जमकर कार्रवाई की गई। तल्लीताल में कार सड़क किनारे पार्क करने, मॉलरोड पर गलत दिशा में कार दौड़ाने, चलती कार में मोबाइल पर बात करने व ओवरलोडिंग पर चार टैक्सी कार संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन सीज किये गए। वहीं बिना डीएल किराए पर देने पर दो स्कूटी सीज की गई हैं।

Advertisement