तल्लीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया

नैनीताल। एसएसपी के निर्देश पर तल्लीताल पुलिस ने युवाओं, गाइड व टैक्सी चालकों के साथ नशे के दुष्परिणाम पर चर्चा की। साथ ही नशा न करने व अपने परिवार से नशा मुक्ति अभियान चलाने की शपथ ली। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर तल्लीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला दिया है। पुलिस की ओर से चौराहों गलियों में पोस्टर बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में एसओ रमेश बोरा ने मंगलवार की शाम तल्लीताल डांठ चौराहे पर युवाओं, टैक्सी चालकों व गाइडों के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नशे से होने वाले दुष्प्रभाव व परिवार में नशे का असर की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से नशा छोड़ने की अपील की। साथ ही लोगों को नशे को समाज से उखाड़ फेंकने की शपथ दिलाई।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर चलाया जा रहा नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपणआंदोलन 183 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement