तल्लीताल पुलिस ने 118 ग्राम अवैध चरस के साथ एक को दबोचा
नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को 118 ग्राम चरश के साथ पकड़ा है। व्यक्ति के खिलाफ केश दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए जिले में अभियान चालाया जा रहा है। जिसके तहत एसपी डॉ. जगदीश चंद्र के दिशा निर्देशन पर सीओ प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण व एसओ रमेश चंद्र बोहरा के नेतृत्व में सोमवार की देर रात चौकी इंचार्ज
अविनाश मौर्य ने क्षेत्र में छापेमारी की।
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन चैकिंग के दौरान डोलमार भुजिया घाट के पास एक मोड़ से एक युवक की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान जाजर कोट निवासी राम बहादुर वली (19 ) हाल निवासी भुजिया घाट थाना के कब्जे से 118 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई । एसओ रमेश बोरा ने बताया कि उक्त युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।