स्वच्छ और स्वस्थ पिथौरागढ़ के लिए पूरे साल महाअभियान चलाएगी घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी
नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी पिथौरागढ़ शहर के हर छेत्र में स्वछता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है और साथ ही संस्था के बच्चों द्वारा स्वछता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज संस्था की सचिव प्रेमा सुतेरी और गिरीश चंद्र द्वारा जिलापंचायत अध्यक्षा दीपिका बोहरा जी से मुलाकात की गई और उन्हें अवगत कराया गया डोनबोस्को से आरटीओ जाने वाले मार्ग पर डस्टबिन न होने के कारण कूड़ा रोड साइड पर फेंका जा रहा है , जिस से बीमारियां फैलने का डर है क्योंकि उस मार्ग से रोजाना हजारों लोग मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए जाते हैं। नगरपालिका छेत्र में न आने के कारण वहां कूड़ेदान नहीं लग पाया है। प्रेमा सुतेरी द्वारा लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए और स्वच्छता बनाए रखने के लिए जिला पंचायत अध्यक्षा को वहां एक कूड़ेदान रखवाने का आग्रह किया गया और इस समस्या का निवारण करने का आग्रह किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा द्वारा शीघ्र इसपर ध्यान देते हुए सहयोग करने की बात कही गई। संस्था अध्यक्ष ने बताया की स्वछता एक दिन का कार्य नहीं है और इसपर हम सबको मिलकर लगातार प्रयास करने होंगे। संस्था महा अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता और स्वछता अभियान लगातार चलाती रहेगी।