हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत राघव पैथ लेब मुखानी हल्द्वानी एव सत्यम डायग्नोस्टिक हीरा नगर हल्द्वानी सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया

हल्द्वानी l जिलाधिकारी एव मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदान निर्देशो के क्रम मैं पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम के अंतर्गत जनपद के हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत राघव पैथ लेब मुखानी हल्द्वानी एव सत्यम डायग्नोस्टिक हीरा नगर हल्द्वानी सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण दल पर सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वेता भंडारी, ललित ढोंडियाल, जगदीश चन्द्र रहे।
सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर हीरा नगर मैं निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई हॉस्पिटल पर रेड्योलॉजिस्ट उपस्थित नही थे परंतु अल्ट्रासाउंड के लिये 26 मरीजो की पर्ची अल्ट्रासाउंड हेतु काटी गई थी, जिस पर उपस्थित स्टाफ द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया गया । ए0एन0सी0 रजिस्टर एव फॉर्म एफ पर रेड्योलॉजिस्ट के हस्ताक्षर नही पाय गये। सेंटर की सी0सी0टी0वी0 फुटेज मागने पर स्टाफ द्वारा सीसी टीवी0 कैमरा खराब होना बताया गया । सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर मैं पाई गई उक्त अनिमिताओ को देखते हुवे निरीक्षण समिति द्वारा केन्द्र के प्रतिनिधयों को कड़ी फटकार लगाई गई व चेतावनी देते हुवे सेंटर के अल्ट्रासाउंड कक्ष को अग्रिम आदेशों तक ताला लगाकर मौके पर बंद कर चाभी जब्त कर ली गई। अनिमिताओ पर 3 दिवस के भीतर अपना स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने हेतु आदेश दिये गये। राघव पैथ लेब के दस्तावेज एवं अन्य व्यवस्था सही पाये गये ।
Advertisement










