तल्लीताल में टोल मांगने पर बवाल, जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार के समर्थकों ने की मारपीट

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में टोल शुल्क मांगने पर जिला पंचायत सदस्य पद के एक उम्मीदवार के समर्थकों ने टोल कर्मियों को पीट दिया। मारपीट के बाद पालिका कर्मियों ने टोल चुंगी में बैरीगेट लगा दिए। जिसके बाद बीच सड़क हंगामा हुआ तो पुलिस दोनों पक्षों के कई लोगों को थाने ले गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य के कई उम्मीदवार जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन के लिए पहुंचे थे। उस दौरान कई गाड़ियों ने उनके समर्थक भी नैनीताल पहुंचे। इधर एक उम्मीदवार के समर्थकों से टोल शुक्ल मांगने पर समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद पालिका कर्मियों ने टोल पर बैरीगेट लगाकर वाहनो को आगे नहीं जाने दिया। मामला जब पालिका के अन्य कर्मचारियों तक पहुंचा तो मामला बिगड़ गया। जिसके बाद मारपीट करने वाले युवकों को बचने के लिए एक होटल में छिपना पड़ा। मॉलरोड में हंगामे के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को वहां से हटाया और दोनों पक्षों को थाने ले गए। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से वार्ता की जा रही है।

Advertisement