उत्तराखंड हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव समिति में अचानक हलचल, अधिवक्ता अक्षित गुरुरानी का त्यागपत्र, राम कुमार सिंह वर्मा की त्वरित नियुक्ति

नैनीताल । उत्तराखंड हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की चुनाव समिति में आज अप्रत्याशित हलचल देखने को मिली। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं चुनाव सहायक अधिकारी अक्षित गुरुरानी ने व्यक्तिगत कारणों के चलते अपने पद से त्यागपत्र प्रस्तुत कर दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उनके त्यागपत्र को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। अक्षित गुरुरानी के त्यागपत्र के बाद रिक्त हुए पद हेतु चुनाव समिति ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राम कुमार सिंह वर्मा को नए चुनाव सहायक के रूप में नियुक्त कर दिया। इस त्वरित प्रशासनिक परिवर्तन ने आगामी चुनाव प्रक्रिया को लेकर बार परिसर में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

Advertisement