सूखाताल मैं रामलीला मंचन जारी

नैनीताल l श्री रामलीला कमेटी सुखाताल द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन के अष्टमी दिवस पर अंगद – रावण संवाद , मेघनाथ लक्ष्मण संवाद प्रमुख आकर्षण रहा तथा लीला का मंचन सुचारू रहा।श्री राम लीला मंचन का आनंद केंद्रीय रक्षा एवं राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या सहित रामभक्तों ने मंचन का आनंद लिया। मंत्री जी द्वारा 2 लाख 50 हज़ार रुपये की सांसद निधि की घोषणा की गई जिसके लिए समिति आभार प्रकट करती है। रामलीला में मातृशक्ति की उपस्थिति अत्यधिक रही। रामलीला के अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत व पदाधिकरियों द्वारा माननीय मंत्री जी व विधायक जी व सभी रामभक्तों, सभी दर्शकों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया । दर्शकों ने कलाकारों का तालियों द्वारा उत्साह वर्ज़न किया। रामलीला में कमेटी के साथी पदाधिकारियों व राम सेवकों की उपस्थिति रही।

    

आदर्श रामलीला एवं जनकल्याण समिति

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राजनीति विज्ञान परिषद , भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद एवं यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण (यूजीसी - एमएमटीटीसी) केंद्र, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के संयुक्त तत्वावधान में 24 एवं 25 दिसंबर से भारतीय पारंपरिक ज्ञान और चिंतन: राजनीतिक पारिस्थितिकी दृष्टिकोण पर दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रेन्स का नैनीताल में आयोजन होने जा रहा है।
Ad
Advertisement