कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने जल्द ही छात्रसंघ चुनाव की ति​थि जारी करने की मांग को लेकर फिर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

Advertisement

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने जल्द ही छात्रसंघ चुनाव की ति​थि जारी करने की मांग को लेकर फिर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि छात्रसंघ चुनाव की तिथि जारी नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
बता दें सोमवार को छात्रनेता कुविवि के प्रशासनिक भवन पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने कुलसचिव से मुलाकात की। ​जिसके बाद छात्रनेताओं ने यहां प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रनेताओं ने उच्च ​शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के ​खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जल्द चुनाव की ति​थि घो​​षित की जाए। बता दें विवि से संबंद्ध परिसर व महाविद्यालय में चुनाव की अधिसूचना जारी न होने से गुस्साए छात्र नेताओं ने शुक्रवार को कुविवि के प्रशासनिक भवन का घेराव किया था। उस दौरान छात्र नेताओं ने चेतावनी दी थी कि सोमवार तक अधिसूचना जारी नहीं हुई तो फिर से प्रदर्शन किया जाएगा। इधर जब चुनाव के संबंध में उन्हें कोई अपडेट नहीं मिली तो उन्होंने अनि​श्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुविवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने कहा कि शासन तक छात्रोें की मांग पहुंचा दी गई है। शासन के निर्देशों के क्रम में आगे निर्णय लिया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement