छात्र नेताओं ने बीएफए विभाग में की तालाबंदी

नैनीताल l डीएसबी परिसर में छात्र नेताओं ने बीएफए विभाग के प्रो. एम एस मावड़ी पर छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए विभाग में तालाबंदी की l कला संकायाध्यक्ष प्रो. रजनीश पांडे के आश्वासन पर खोला ताला l
शुक्रवार को छात्र महासंघ अध्यक्ष आशीष कबड़वाल, छात्र संघ अध्यक्ष करन सती व छात्रसंघ सचिव आयुष आर्या ने बीएफए विभाग के छात्राओं की ओर से प्रो. मावरी के खिलाफ परिसर में प्रदर्शन किया l छात्राओं की शिकायत की प्रो. मावरी की ओर से छात्राओं से अश्लील व अभद्र भाषा का प्रयोग करने और विभाग के छात्रों को फेल करने व असाइनमेंट जमा नहीं करने के आरोप पर छात्र नेताओं ने बीएफए विभाग में तालाबंदी की l जिसमें छात्र नेताओं ने प्रो. मावरी को तुरंत परिसर आने की मांग की जिसके चलते छात्र नेताओं ने विभाग के टीचिंग स्टाफ को भी विभाग में बंद कर दिया l छात्र नेताओं का कहना है वह छात्रों का शोषण कतई बर्दाश नहीं करेंगे l जिसके बाद कला संकायाध्यक्ष प्रो रजनीश पांडे ने छात्रों और छात्र नेताओं को आश्वासन दिया कि उक्त मामले में कार्यवाही की जाएगी l शिकायत पत्र कुलपति को प्रेषित किया जाएगा l छात्र नेताओं ने सुबह 10 बजे से तालाबंदी की संकायाध्यक्ष के आश्वासन के बाद दोपहर दो बजे ताला खान टीचिंग स्टाफ को विभाग से बाहर निकाला l जिस पर छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है, यदि सोमवार तक प्रो. एम एस मावरी ने त्याग पत्र नहीं दिया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे l इस दौरान प्रो एच सी एस बिष्ट, प्रो. सावित्री कैड़ा जंतवाल, डॉ. अशोक कुमार, डॉ हृदयेश कुमार शर्मा, महासंघ अध्यक्ष आशीष कबड़वाल, छात्र संघ सचिव आयुष आर्या, अध्यक्ष करन सती, कला संकाय प्रतिनिधि वेदांत पांडेय, अतुल रावत, भानु प्रताप सिंह, आदि मौजूद रहे l








