कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने वर्तमान तक चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है।

Advertisement

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने वर्तमान तक चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही जल्द चुनाव अधिसूचना जारी नहीं करने पर दोबारा आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को छात्रों का एक दल विवि के प्रशासनिक भवन पहुंचा और कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि विवि ने भूख हड़ताल के बाद 25 अक्तूबर को चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन मात्र 9 दिन शेष बचने पर भी विवि प्रशासन की ओर से चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की गई है। उन्होंने तत्काल अधिसूचना जारी करने की मांग की है। वहीं डीएसबी परिसर के छात्र नेताओं ने परिसर निदेशक और डीएसडब्ल्यू को ज्ञापन सौंपा। कहा कि यदि चुनाव कार्यक्रम जारी न हुआ तो शुक्रवार से परिसर में कक्षाएं संचालित नहीं होने दी जाएंगी। ज्ञापन देने वालों में विशाल बिष्ट, हर्षित अधिकारी, अभिषेक कुमार, प्रशांत मेहरा, आशीष कबड्वाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement