विंटर कार्निवल 2025 के अवसर पर नैनीताल में प्रयोगांक नैनीताल द्वारा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया

नैनीताल l विंटर कार्निवल 2025 के अवसर पर नैनीताल में प्रयोगांक नैनीताल द्वारा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। विंटर टूरिज्म विषय पर नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति की गई, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नैनीताल वह उसके आसपास के पर्यटक स्थलों का विवरण देते हुए यह भी बताया गया कि किस प्रकार हम धुंध और प्रदूषण से खुद को बचाते हुए नैनीताल के सुखद वातावरण का आनंद ले सकते हैं। नाटक के माध्यम से विंटर कार्नीवाल के विभिन्न कार्यक्रम के विषय मे भी बताया गया, नुक्कड़ नाटक तल्लीताल व मल्लीताल के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए. नुक्कड़ नाटक में उमेश कांडपाल, रोहित वर्मा, पवन कुमार, नीरज डाला कोठी, मुकेश धस्माना, मदन मेहरा द्वारा प्रतिभा किया गया।.

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्षेत्र में वाहन से दुर्घटना कारित कर 03 लोगों को टक्कर मारने के मामले में SSP नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी० ने अपनाया कड़ा रुख, पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, अभियोग हुआ दर्ज, कहा कानून सबके लिए समान है, चाहे वह कानून का रखवाला ही क्यों न हो
Ad Ad