राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद नैनीताल के द्वारा वर्चुअल बैठक में राज्य सरकार द्वारा डी ए तथा बोनस की घोषणा पर आभार व जनपद में नवांगतुक जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के पद भार ग्रहण करने पर प्रसन्नता एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

नैनीताल l राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद नैनीताल के द्वारा वर्चुअल बैठक में राज्य सरकार द्वारा डी ए तथा बोनस की घोषणा पर आभार व जनपद में नवांगतुक जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के पद भार ग्रहण करने पर प्रसन्नता एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
उक्त जानकारी देते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व डी ए तथा बोनस की घोषणा कर निश्चित रूप से कर्मचारियों को एक राहत प्रदान की है। बैठक में जनपद में नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा पदभार ग्रहण करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि नव नियुक्त जिलाधिकारी ने जहां आम जनमानस की समस्याओं को निस्तारित करने की प्राथमिकता रखी है वही वे जनपद के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण भी तत्काल करने का प्रयास करेंगे।
बैठक का संचालन करते हुए परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल ने कहा कि कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के संबंध में शिष्टमंडल द्वारा शीघ्र ही जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता परिषद परान्तिय संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट द्वारा की गई। बैठक में इसरार बेग, भोपाल सिंह, जगदीश सिंह बिष्ट, विवेक पाल सिंह, प्रताप सिंह मंनराल , चंद्रशेखर संनवाल रमेश पालीवाल, गणेश सिंह बिष्ट, दीपक सिंह, मोहित सनवाल, पीताम्बर, आनंद पांडे, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, आनंद सिंह जलाल, प्रकाश द्विवेदी सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे

Advertisement