उच्च न्यायालय में बार एसोसिएशन चुनाव हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री हुई शुरू

नैनीताल::::::: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 27 मई को होने वाले चुनाव के लिये नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। आज शाम तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी और सोमवार 23 मई को नामांकन पत्र जमा होंगे।
24 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 25 मई को बार सभागार में जनरल गैदरिंग होगी ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश पचौलिया ने बताया कि 20 मई की शाम को करीब 1200 अधिवक्ताओं की वोटर लिस्ट जारी की गई है। लेकिन मतदान में वही अधिवक्ता भाग लेंगे जिन्होंने ऑल इंडिया बार का एक्जाम पास किया होगा। साथ ही ” वन बार , वन वोट ” का नियम भी प्रभावी होगा। इस नियम के अनुसार यदि अधिवक्ता ने दूसरे बार में मतदान किया हो तो वह यहां वोट डालने का अधिकारी नहीं होगा । बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर हाईकोर्ट बार में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। प्रत्याशी अधिवक्ताओं से वोट एन्ड स्पोर्ट के लिये सम्पर्क करने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान आज 529वे दिन भी जारी रहा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad