एसएसपी नैनीताल ने गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड की वार्षिक गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग, जनपद नैनीताल के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मियों के साथ की वार्ता, साईबर सेफ्टी के लिए बताए रूल्स आफ इन्वेस्टमेंट टिप्स

नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टी0सी0 द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में आयोजित गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड की वार्षिक गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। सर्वप्रथम एल०डी पांडे अध्यक्ष गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई साथ ही सांस्कृतिक परिधान में आई महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक सामूहिक गान “सगुनाखर” की मनोहर प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत एसएसपी द्वारा जनपद नैनीताल के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत हुए अधिकारी/कर्मचारियों के साथ वार्ता की गई तथा सभी से कुशलक्षेम जानी। उन्होंने पेंशनर ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि एवं उपस्थित पेंशनरों को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि यह मंच हमेशा आपके लिए खुला रहेगा। समय–समय पर मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कर पर्वतीय व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएं। आप अभी सिर्फ विभागीय जिम्मेदारियों से सेवानिवृत हुए हैं। समाज में आपका अमूल योगदान है, आपकी सक्रिय भूमिका से देश की संप्रभुता को बनाए रखा है, जिससे देश विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। कार्य की अधिकता से व्यक्तिगत त्याग कर अपने परिवार को समय नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल जमाना है इसमें पेंशनर सॉफ्ट टारगेट रहते हैं जिससे पेंशनरों द्वारा जमा की गई पूंजी साइबर फ्रॉड के निशाने में रहती है। इसीलिए साइबर जागरूकता बहुत जरूरी है। बढ़ती उम्र में रिस्पांस टाइम बढ़ता है और कार्य क्षमता में भी कमी आती है। इसीलिए, यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, दोपहिया वाहनों से यात्रा वर्जित रखें, पर्वतीय मार्गों पर वाहन चलाने से बचें। समय-समय पर अपना ओवरऑल हेल्थ चेकअप अवश्य कराएं। एसएसपी नैनीताल द्वारा “साईबर जागरूकता के लिए सभी को रूल्स आफ इन्वेस्टमेंट” के टिप्स दिए गए। सभी पेंशनरों से किसी भी म्युचुअल फंड, कॉर्पोरेट फंड और इन्वेस्टमेंट स्कीम/योजना से लाभान्वित होने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों में ही संपर्क करने को कहा। ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए किसी को भी अपनी बैंक खाता, आधार, पैन, OTP या व्यक्तिगत डिटेल्स शेयर न करें। पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी को जनपद की साइबर टीम के माध्यम से पेंशनर्स के लिए एक साईबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान डॉ जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक नैनीताल मनोज कुमार कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, रेवतार मठपाल पुलिस अधीक्षक संचार, एल०डी० पांडे अध्यक्ष विजय तिवारी महामंत्री, नवीन चंद्र जोशी उपाध्यक्ष गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड, हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक, विजय सिंह मेहता प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी समेत जनपद के विभिन्न विभागों से आए पेंशनर्स अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।











