श्री माँ नयना देवी मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् देवी भागवत पांचवें दिन भी जारी रहा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

नैनीताल l श्री माँ नयना देवी मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् देवी भागवत पांचवें दिन भी जारी रहा l भागवत कथा में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है l मंगलवार को कथा का पाँचवाँ दिन था कथा के व्यास आचार्य मनोज कृष्ण जोशी ने भगवान श्री राम के चरित्र का श्रवण करवाया l शक्ति तत्व का वर्णन करते हुए व्यास जी ने कहा कि बिना शक्ति के शक्तिमान की भी सत्ता नहीं होती. सूर्य में प्रकाशिका शक्ति है, तभी वे हमें प्रकाश देते हैं l अग्नि में दाहिका शक्ति है, तभी वे हमें ऊष्मा देते हैं. शक्ति के बिना हम एक क्षण भी जीवित नहीं रह सकते. शक्ति का मतलब ही जीवन है. भगवान श्री राम ने भी शक्ति की आराधना की. सीता माता ने माँ गिरिजा की आराधना कर राम को पाया. आचार्य मनोज कृष्ण ने कहा कि यदि आपको अपने जीवन को प्रकाशित करना है, तो शक्ति की आराधना नितांत आवश्यक है l
देवी भागवत कथा से पूर्व सुमन साह, अमिता साह, मंजू रौतेला, मीनू बुडलाकोटी, मुन्नी भट्ट आदि दर्जनों महिलाओं ने सुन्दरकांड का सामूहिक पाठ किया. प्रातः पूजा में मुख्य यजमान मनोज चौधरी और देवन चौधरी के साथ आज भीम कार्की और सुमन कार्की बैठे.
आयोजन की व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिये मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, उपाध्यक्ष घनश्याम लाल साह, महासचिव हेमंत शाह, उप सचिव प्रदीप शाह, कोषाध्यक्ष किशन सिंह नेगी, वरिष्ठ न्यासी महेश लाल साह सहित सलाहकार श्याम सिंह यादव, ब्रजमोहन जोशी, राजीव दुबे, मुख्य पुजारी बसंत बल्लभ पांडे, प्रशासनिक अधिकारी सुरेश मेलकानी और सभी पुजारी/कर्मचारी जुटे रहे।

Advertisement