नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल द्वारा आयोजित एवं नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित संकल्प कार्यक्रम के तृतीय दिवस में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नैनीताल क्लब में किया गया।

नैनीताल l नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल द्वारा आयोजित एवं नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित संकल्प कार्यक्रम के तृतीय दिवस में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नैनीताल क्लब में किया गया।
मुख्य नितिन कार्की विशिष्ट अतिथि मोहित आर्या , ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान भारतीय शहीद सैनिक, 79 यूके एन सी सी, 5 यूके एन सी सी, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक निशांत , मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
निर्णायक नीरज बिष्ट एवं हरीश राणा रहे।
आयोजक सचिव हरीश राणा ने बताया कि नैनीताल बैंक के सहयोग से दो दिवसीय भव्य सांस्कृतिक लोक नृत्य प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में प्रथम नकुल देव साह , द्वितीय दीपांशु पालीवाल एवं तृतीय नंदिनी जोशी रही। सुनैना एवं वैशाली पाठक को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।
संचालन विशाल वर्मा ने किया।
इस दौरान युवराज करायत, प्रियांशु कुमार, सागर बिष्ट, गौरव हार्पर, कमल कार्की, गौरव बिष्ट, कपिल खोलिया, कुशाग्र, काव्या जोशी, वंशिका आर्य, सचिन कुमार, इमरान फारुकी, कपिल नगदली, पावनी लोधीयाल, हया फातिमा एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।