कांग्रेस पार्टी से सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को मिला टिकट

नैनीताल l कांग्रेस पार्टी से सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को टिकट दिया गया है l सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने वाली डॉ खेतवाल पर पार्टी हाईकमान ने भरोसा किया। लोगों के सुख दुख में हमेशा तत्पर रहने वाली डॉ सरस्वती नगरवासियों के दिलो में बसी हुई हैं। वह पिछले 35 वर्षों से समाज सेवा कर रही हैं l वह हर वक्त लोगों की सेवा करने मैं जुटी रहती है l टिकट मिलने के बाद उन्होंने बताया की उन्हें नगर वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है l सीट जीतने के बाद वह नगर की छवि सुधार देंगी l नगर में अनेक काम होने से है उन्हें वह अवश्य पूरा करेंगे l पहले की तरह सामाजिक कार्यों मे भागीदारी करती रहेगी l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि को प्रकाशित करने निकली "तेजस्विनी"मुख्यमंत्री और खेल मंत्री रेखा आर्या ने झंडी दिखाकर किया रवाना, राष्ट्रीय खेलों के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हल्द्वानी से मशाल यात्रा और प्रचार रथ का हुआ शुभारंभ, कुमाऊं की इस पुण्य धरा से प्रारंभ होने वाली ये मशाल यात्रा न केवल प्रदेश में खेल संस्कृति के विकास में सहायक होगी बल्कि हमारे खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित भी करेगी।सीएम, पुष्कर सिंह धामी*
Ad
Advertisement