कांग्रेस पार्टी से सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को मिला टिकट
नैनीताल l कांग्रेस पार्टी से सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को टिकट दिया गया है l सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने वाली डॉ खेतवाल पर पार्टी हाईकमान ने भरोसा किया। लोगों के सुख दुख में हमेशा तत्पर रहने वाली डॉ सरस्वती नगरवासियों के दिलो में बसी हुई हैं। वह पिछले 35 वर्षों से समाज सेवा कर रही हैं l वह हर वक्त लोगों की सेवा करने मैं जुटी रहती है l टिकट मिलने के बाद उन्होंने बताया की उन्हें नगर वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है l सीट जीतने के बाद वह नगर की छवि सुधार देंगी l नगर में अनेक काम होने से है उन्हें वह अवश्य पूरा करेंगे l पहले की तरह सामाजिक कार्यों मे भागीदारी करती रहेगी l
Advertisement