छटवां राज्य वित्त आयोग टीम का नैनीताल जिले में तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम
नैनीताल । छटवां राज्य वित्त आयोग, उत्तराखण्ड की टीम 10 नवम्बर से 12 नवम्बर 2025 तक नैनीताल जनपद के तीन दिवसीय भ्रमण पर रहेगी। इस दौरान आयोग की टीम नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति, संसाधन, राजस्व प्राप्तियों एवं विकास योजनाओं की समीक्षा करेगी।
कार्यक्रम विवरण :
आयोग की टीम का आगमन 10 नवम्बर की सायं 4:00 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम, हल्द्वानी में होगा।
11 नवम्बर की पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:30 बजे तक परिचय सत्र आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक होगी। इसके उपरांत 1:30 बजे से 4:30 बजे तक ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श सत्र होगा।
सायं 4:30 बजे से 5:00 बजे तक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जाएगी।
12 नवम्बर को आयोग की टीम जनपद के विकास कार्यों, योजनाओं व स्थानीय निकायों की गतिविधियों का स्थलीय निरीक्षण करेगी।
अंतिम दिन 11:00 बजे टीम का प्रस्थान नगर निगम हल्द्वानी से रामनगर की ओर प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल अनामिका ने बताया कि आयोग का उक्त भ्रमण कार्यक्रम जनपद के वित्तीय ढांचे को सुदृढ़ करने एवं विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु महत्वपूर्ण साबित होगा। आयोग के निर्देशों के आधार पर स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति और विकास संबंधी प्रस्तावों को भविष्य की योजना निर्माण में सम्मिलित किया जाएगा।








