तल्लीताल में छह वर्षीय बच्चे के पैर में कार का टायर चढ़ा

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में जाम कर दौरान एक पर्यटक के छह वर्षीय बच्चे के पैर में कार का टायर चढ़ गया। बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के बाद बच्चे को छुट्टी दे दी।जानकारी के अनुसार गुजरात निवासी केके पुरोहित अपने परिवार के साथ घूमने नैनीताल आए थे। शुक्रवार दिन में वह तल्लीताल डाँठ से मल्लीताल की ओर आ रहे थे। तभी उसके छह वर्षीय बच्चे के पैर में कार का टायर चढ़ गया। पैर में टायर चढ़ते ही बच्चा चिल्लाया तो परिजनों नें हंगामा कर दिया। जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर बीडी पांडे अस्पताल आ गए। बीडी पांडे अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉ. अनिरुद्ध गंगोला ने बताया कि छह वर्षीय माधव पुरोहित के पैर में चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील और प्रतिबद्ध हैं मुख्यमंत्री धामी - भावना, नैनीताल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर लिया त्वरित संज्ञान, पीड़ित परिवार को मिला भरोसा और सहयोग।
Ad Ad Ad
Advertisement