कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में आपदा प्रबंधन पर लघु अवधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

नैनीताल। यूजीसी-मानव संसाधन विकास केंद्र (एमटीटीसी), कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में आपदा प्रबंधन पर लघु अवधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम गत दिवस प्रारम्भ हुआ, जो वर्तमान में सफलतापूर्वक जारी है। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों को आपदा प्रबंधन के विविध पहलुओं से प्रशिक्षित कर उन्हें अपने-अपने संस्थानों में विद्यार्थियों को जागरूक एवं संवेदनशील बनाने हेतु तैयार करना है।
पाठ्यक्रम के अंतर्गत विशेषज्ञ व्याख्यानों की श्रृंखला चल रही है। प्रो. संतोष कुमार, डीन अकादमिक एवं निदेशक, आईक्यूएसी, कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने पृथ्वी की भूगर्भीय संरचना और आपदाओं से उसका संबंध विषय पर विशद प्रस्तुति दी। हार्वर्ड विश्वविद्यालय से जुड़े प्रो पवन कमलेश ने जापान से आपदा प्रबंधन की सीख विषय पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया और बताया कि किस प्रकार जापान की तकनीक, अनुशासन एवं सामुदायिक भागीदारी भारत के लिए प्रेरणादायी हो सकती है। श्री आनंद शर्मा, पूर्व अपर महानिदेशक, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, ने जलवायु परिवर्तन और आपदाओं पर उसका प्रभाव विषय पर गहन विचार रखते हुए विशेष रूप से हिमालयी क्षेत्र में बदलते जलवायु परिदृश्य और उसके खतरों पर प्रकाश डाला। वहीं डॉ. मञ्जु पांडेय, उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी, नैनीताल से, ने आपदा शमन एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम पर अपने विचार साझा करते हुए प्रतिभागियों को आपदा के कानूनी एवं प्रशासनिक ढाँचे की जानकारी दी।
इस अवसर पर केंद्र की निदेशक प्रो. दिव्या यू. जोशी ने बताया कि “यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 8 सितम्बर तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षा जगत के लिए अत्यंत आवश्यक हैं क्योंकि यह समाज में आपदा पूर्व तैयारी, आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया तथा आपदा पश्चात पुनर्वास की संस्कृति विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ. रीतेश साह ने कहा कि इस कार्यक्रम का महत्व इसलिए और भी बढ़ जाता है क्योंकि शिक्षक यहां से प्राप्त ज्ञान और अनुभव को अपने-अपने संस्थानों में विद्यार्थियों तक पहुँचाकर उन्हें आपदाओं के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाएंगे।
इस पाठ्यक्रम में देश के पाँच राज्यों केरल, महाराष्ट्र, असम, हरियाणा और राजस्थान से कुल 27 प्रतिभागी सम्मिलित हैं।

Advertisement