शिल्पकार सभा नैनीताल द्वारा कुमाऊं केशरी खुशी राम की 139 वी जयंती समारोह का आयोजन किया

नैनीताल l रविवार को शिल्पकार सभा नैनीताल द्वारा कुमाऊं केशरी खुशी राम की 139 वी जयंती समारोह का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता सभा के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद एवम संचालन मंत्री अनिल गोरखा ने किया । आज सभी ने कुमाऊं केशरी खुशी राम जी के कार्यों को शिद्दत से याद किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खुशी राम जी के पौत्र संजय कुमार संजू थे उन्होंने बताया कुमाऊं केशरी खुशी राम जी ने सामाजिक कार्यों में अपना सारा जीवन बिता दिया जनेऊ कार्यक्रम चला कर उन्होंने समाज को जोड़ कर समाज को एक नई दिशा दी। सभा के संरक्षक के एल आर्य ने कहा की खुशी राम ने मालधन में प्रत्येक परिवार को पांच पांच एकड़ जमीन आबंटन कर सैकड़ों परिवार को बसाया ।
आज के कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद, संजय कुमार संजू, के एल आर्य, अनिल गोरखा, सुरेश कुमार देवेंद्र प्रकाश संजय कुमार, दीवान चंद्र आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।







