मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत हो रहे कार्यों चर्चा कीस्टेक होल्डर ने विभाग को दिए कई सुझाव

नैनीताल। मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत नयना देवी मंदिर में होने वाले कार्यों को एक साथ करने की बात उठी ​है। प्रशासन ने विभागीय अ​धिकारियों, अमर उदय ट्रस्ट व स्टेक होल्डर के साथ बैठक कर बात सुनी। जिसके बाद प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यों पर विभाग व स्टेक होल्डर ने गहनता से चर्चा की। बता दें कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत 11 करोड़ की लागत से पंत पार्क से नयना देवी मं​दिर तक और मंदिर के भीतर सौंदर्यकरण के कार्य होने हैं। पंत पार्क की ओर से शुरू हुए कार्यों में शुरूआत से ही लोगों की ओर से कमिया निकालना शुरू कर दिया है। लोगों की ओर से आप​त्तियां उठने पर प्रशासन की ओर से संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल ने सोमवार को स्टेक होल्डर के साथ बैठक की। बैठक में विभागीय अ​धिकारियों व स्टेक होल्डर ने मानसखंड मंदिर माला मिशन के कार्यों पर चर्चा की। विभाग ने प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यों को स्टेक होल्डर के सामने रखा। इस दौरान स्टेक होल्डर ने प्रोजेक्ट के तहत मंदिर में होने वाले कार्यों को एक साथ जल्द करने की बात कही। साथ ही चाट पार्क में बहने वाले सीवर को ठीक कराने और बरसात के दौरान बाजार में पानी भरने की समस्या को भी दूर करने की मांग रखी। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल ने बताया कि लोगों को प्रोजेक्ट में होने वाले कार्यों की जानकारी की कमी के चलते विरोध नजर आ रहा था। वार्ता के बाद कई बातें साफ हुई हैं और स्टेक होल्डर की ओर से कई सुझाव दिए गए हैं। विभाग के साथ चर्चा कर उन पर कार्य किया जाएगा। इस दौरान एडीबी के परियोजना प्रबंधक नीरज उपाध्याय, सहायक अ​भियंता अनिल परिहार, लोनिवि के सहायक अ​भियंता जीएस जनौटी, जल संस्थान के सहायक अ​भियंता डीएस बिष्ट, अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, सचिव हेमंत साह, उप सचिव प्रदीप साह, व्यापार मंडल अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष किशन नेगी, प्रशासनिक अ​धिकारी शैलेंद्र मेलकानी, मनोज चौधरी व पान ​सिंह ढैला मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement