डीएसबी परिसर नैनीताल के दो कैडेट्स का विदेश यात्रा हेतु चयन

Advertisement


नैनीताल l 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के डीसीबी परिसर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के बीएससी के एनसीसी कैडेट पी.ओ. कैडेट आयुष डोगरा एवं बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के
लीडिंग कैडेट सुमित सिंह अधिकारी का चयन Overseas Deployment के लिए हुआ है जिसमें की आयुष डोगरा दिनांक 02 मार्च 2024 से 08 अप्रैल 2024 तक केन्या, मारिसस्, तनजानियाँ, माँजाम्बिक तथा सेशिन्स की यात्रा करेंगे वहीं सुमित सिंह अधिकारी 08 मार्च 2024 से 23 अप्रैल 2024 तक फिलीपिन्स, वियतनाम तथा ब्रूनेई की यात्रा करेंगे। इस अवधि में आयुष डोगरा तथा सुमित सिंह अधिकारी भारतीय नौसेना व भारतीय कोस्ट गा‌र्ड के साथ विभिन्न देशो की भी यात्रा करेंगे।
इस प्रशिक्षण अवधि में कैडेटस् को विभिन्न नौ सैनिक गतिविधियों जैसे सीमैनशीप, हेल्थ एण्ड हाईजीन, फायरिंग आदि का प्रशिक्षण करेगें। आयुष डोगरा व सुमित सिंह अधिकारी ने इस से पूर्व अखिल भारतीय नौ सैनिक कैम्प टीम का हिसा रह चुके हैं वि राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुके हैं | आयुष डोगरा इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड 2024 मे भी प्रतिभाग कर चुके हैं।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी सब ले0 डा0 रीतेश साह ने बताया कि इससे पूर्व भी 05 यूके0 नेवल यूनिट के डीएसबी परिसर, कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 06 कैडेट एनसीसी के माध्यम से विदेश यात्रा का अवसर प्राप्त कर चुके हैं। इससे पूर्व 2023 में कैडेट सौरभ रावत मलेशिया व सिंगापुर, कैडेट कैप्टन अरिन राणा सिंगापुर, मलेशिया व कम्बोडिया, 2022 में कैडेट दाबेश कोरंगा मालद्वीव, लीडिंग कैडेट देव उपाध्याय मॉरीशस व सिसलीज 2019 में कैडेट सौरभ उपाध्याय मेडागास्कर, कीनिया व तंजानिया तथा 2018 में कैडेट प्रिया बमेटा श्रीलंका की यात्रा कर चुके है।
इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो0 डी0एस0 रावत, कमांडिंग ऑफीसर कैप्टन चन्द्रविजय नेगी, डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो0 नीता बोरा शर्मा, प्रो0 अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो0 संजय पंत, निदेशक एचआरडी प्रो0 दिव्या उपाध्याय जोशी, निदेशक गेस्ट फैकल्टी प्रो0 ललित तिवारी, निदेशक आईक्यूएसी प्रो0 संतोष क़ुमार, प्रो0 एच0सी0एस0 बिष्ट, कुलसचिव श्री दिनेश चन्द्रा, परीक्षा नियंत्रक डा0 महेन्द्र राणा, डा0 गगनदीप होठी, डा0 नागेन्द्र शर्मा, भारतीय नौसेना के चीफ इंस्ट्रक्टर अंकुर यादव तथा प्रशिक्षक आर पी गुर्जर, मंजीत सिंह, धर्मबीर, रविंद्र गिरी, गणेश सिंह नयाल, कमलेश जोशी, हिमांशु बिष्ट ने दोनों कैडेटस को शुभ कामनाएं प्रेषित की।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दशमी की सार्थकता पर गोष्ठी संपन्नअसुरों के संहार का पर्व है विजय दशमी-आचार्य विमलेश बंसल
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement