भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनीताल के अंतर्गत संगठन महापर्व के अवसर पर मंडल के शक्ति केंद्र तल्लीताल के चार बूथों के अध्यक्ष एवम 12 सदस्यों का चुनाव संपन्न कराया गया

नैनीताल l भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनीताल के अंतर्गत संगठन महापर्व के अवसर पर मंडल के शक्ति केंद्र तल्लीताल के चार बूथों के अध्यक्ष एवम 12 सदस्यों का चुनाव संपन्न कराया गया l बूथ संख्या _108 में भावना बिष्ट, बूथ संख्या–109 में हर्षित बिष्ट , बूथ संख्या-110 में शीला मेहता, बूथ संख्या –129 में कपिल खोलिया, बूथों के अध्यक्ष और उनके 11 बूथ की कार्यकारिणी का गठन किया गया इन बूथों का गठन करने में मंडल के निम्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे शक्ति केंद्र संयोजक श्रीमती रीना मेहरा, शक्ति केंद्र प्रभारी अरुण कुमार,, आयुष भंडारी, विक्रम राठौर,कविता भंडारी ,हीरा नयाल ,विकी लांबा ,मयंक शाह , पार्थ बिष्ट,भगवती बिष्ट , सहित आदि कार्यकर्ता इन चुनाव को संपन्न कराने में उपस्थित रहे l
Advertisement
















Advertisement