रंगकर्मी ,लोक कलाकार व प्रसिद्ध छायाकार बृजमोहन जोशी का प्रशिक्षक के रूप में चयन।
नैनीताल l जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नैनीताल द्वारा ७ फरवरी से ११ फरवरी २०२५ तक शिक्षकों हेतु रंग मंच प्रशिक्षण ( कौशल विकास कार्यशाला) का आयोजन भीमताल में किया जा रहा है। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण विशेषज्ञ के रूप में शम्भू दत्त धार हल्द्वानी, हरीश पाण्डे हल्द्वानी, मोहन जोशी हल्द्वानी, मनमोहन चौधरी अल्मोड़ा, के साथ साथ मुझे भी ( बृजमोहन जोशी नैनीताल)प्रशिक्षक के रूप में आमन्त्रित किया गया है। यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि उपरोक्त सभी वरिष्ठ रंग कर्मियों के साथ मुझे भी कार्य करने का तथा रंग मंचिय विधाओं के विषय में सीखने का अवसर प्राप्त होगा। इस कार्यशाला सम्मिलित होने वाले शिक्षकों को मेरे द्वारा कुमाऊंनी पारम्परिक लोक चित्र कला ऐपण, कुमाऊंनी लोक नृत्य गीत, बाल गीत, महिला होली गीत तथा मांगलिक संस्कार गीतों आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।