एसडीएम ने गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में किया निरीक्षण

नैनीताल। एसडीएम नवाजिश खलीक ने सोमवार को मल्लीताल गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में निरीक्षण किया और प्रतिष्ठानों को अतिक्रमण न करने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम ने बताया कि विगत दिनों मल्लीताल मस्जिद और तल्लीताल बाजार में हुए जल भराव के दृष्टिगत सोमवार को निरीक्षण किया गया और पाया गया कि कुछ स्थानों पर नालियां तथा नाले दुकानों तथा प्रतिष्ठानों की ओर से किए गए अतिक्रमण के चलते बंद हैं। इस सम्बन्ध में संबंधित दुकानदार को निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटा लें अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Advertisement