एसडीएम ने अस्पताल की टपकती छत का किया निरीक्षण छत में फिलहाल तिरपाल डालने के दिये निर्देश

नैनीताल l बीडी पांडे अस्पताल में टपकती छत के बीच मरीजों के भर्ती होने की सूचना के बाद सडीएम ने अस्पताल का निरीक्षण किया। टपकती छतों के बीच भर्ती मरीजों को देख एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने पीएमएस को छत में तुरंत तिरपाल डालकर व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। बता दें कि बरसात के चलते नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल में महिला मेडिकल वार्ड, बर्न वार्ड, जच्चा बच्चा वार्ड, नर्सिंग ड्यूटी रूम व मुख्य दरवाजे पर पानी टपक रहा है। वार्डों में टपकते पानी के बीच भर्ती मरीजों को दिक्क़तें झेलनी पड़ रही हैं। वहीं स्टाफ भी बेड खिसकाकर व्यवस्थाओं को बनाने में जुटा हुआ है। बीते वर्ष भी अस्पताल की यही हालत थी। परेशान मरीजों की शिकायत के बाद एसडीएम नवाजिश खलीक ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्डों में टपकते पानी व रखी बाल्टियों को देख एसडीएम ने नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने छत का भी निरक्षण किया। एसडीएम नवाजिश खलीक ने बताया कि वार्डों का निरीक्षण किया गया है। जहाँ बारिश का पानी टपकता पाया गया। पीएमएस को छतों में तिरापाल डालने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement