बिना हेलमेट, डीएल दौड़ाई स्कूटी, पुलिस ने की सीज
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में एक युवक को बिना हेलमेट, तथा बिना डीएल पुलिस के सामने ही स्कूटी दौड़ाना महंगा पड़ गया। हेकड़ी दिखाने पर पुलिस ने युवक की स्कूटी सीज कर दी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तल्लीताल में यूपी 21 डी के 0482 स्कूटी में दो युवक बिना हेलमेट जिक जैक करते हुए तेज गति में निकले। पुलिस के रोकने पर युवकों ने स्कूटी और तेज भगा दी। इस दौरान डांठ में मौजूद पुलिस ने युवकों का पीछा कर वायरलेस पर मॉलरोड पर युवकों की सूचना दे दी। सूचना पर मॉलरोड में मौजूद पुलिस ने स्कूटी सवारों को रोक लिया। जिसके बाद स्कूटी सवार को थाने ले आए। जब पुलिस ने स्कूटी के दस्तावेज व डीएल युवक से मांगे तो उसने नहीं होने की बात कही। चालान की बात पर युवक खुद के पत्रकार होने की बात कहने लगा। जिस पर पुलिस ने युवक को फटकार लगाई। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि मुरादाबाद निवासी मो मन्नान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्कूटी सीज कर दी है।