स्कूली बच्चों को हस्तशिल्प कला का प्रशिक्षण दिया

Advertisement

नैनीताल। कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट की ओर से शनिवार को केन्द्र पर हिमालयन एकेडमी ज्योलीकोट के कक्षा 7 एवं 8 के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग ऑफ़ कैपेसिटी हेडिंक्राफ्ट विषय पर डा० सुधा जुकारिया की ओर से प्रयोगात्क रूप से प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के अन्तर्गत उसमें प्रयोग आने वाली सामग्री जैसे मोल्ड या साँचा, वैक्स या मोम, कलर, धागा बांधना, मोम गरम करके सावधानी पूर्वक साँचों में डालना, कलर डलना व साँचे ठण्डे होने के बाद धागा किस प्रकार से काटकर मोमबत्तीयों को साँचे से अलग करना व इसे डिजाइनर किस तरह से बनाना है तथा बनाते वक्त बरती जाने वाली सावधानियां तथा संरक्षण के बारे में जानकारी दी गयी।जिससे बच्चों में कौशल विकास हो व आत्म निर्भर बनें। प्रशिक्षण के बाद केन्द्र के अन्य वैज्ञानिकों डा. बलवान सिंह, एवं डा. वी.के. सिंह ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया और हस्तशिल्प कला से मोमबत्ती बनाकर क्षमता कौशल विकास की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यकम में कुल 20 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर डा० शशि तिवारी, दीप कुमार, विमल कुमार शर्मा, कमला सत्यपाल और गोविन्दी मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement