डीएसबी परिसर में आज प्रज्ञा प्रवाह कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती पूजन किया गया

नैनीताल l डीएसबी परिसर में आज प्रज्ञा प्रवाह कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती पूजन किया गया । सरस्वती पूजन में दीप प्रज्वलन किया गया तथा सरस्वती की आराधना की गई । प्रज्ञा प्रवाह एक भारतीय संगठन है जो भारत की सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत की गहरी समझ और प्रशंसा को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। यह संगठन भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं, जिसमें दर्शन, कला, साहित्य, अध्यात्म और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं, से जुड़ा हुआ है और इसका उद्देश्य विद्वानों, बुद्धिजीवियों और उत्साही लोगों के लिए इन विषयों का पता लगाने और चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में काम करना है। सरस्वती पूजन में जिला संयोजक प्रॉफ एल एम जोशी ,प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ आशीष तिवारी ,डॉ विजय कुमार , डॉ हरिप्रिया पाठक ,डॉ शिवांगी ,डॉ दीपिका पंत , डॉ भूमिका ,डॉ डी एस परिहार ,डॉ हेम जोशी आदि ने सभी के लिए माता सरस्वती से आशीर्वाद मांगा ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के नेतृत्व में 31st तथा नव वर्ष के जश्न को शानदार और सुरक्षित और यादगार बनाने में जुटी नैनीताल पुलिस, यात्रियों की सुरक्षा का रख रही विशेष ध्यान, तीसरी आंख के माध्यम से हो रही सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी, यातायात के दबाव को देखते हुए रूसी तथा नारायण नगर से शटल सेवा का किया जा रहा संचालन, जनपद की सीमा में चल रही सघन चेकिंग
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad