सनवाल स्कूल ने मैच जीता

नैनीताल l डी एस ए नैनीताल द्वारा आयोजित नैनीताल बैंक और कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा प्रायोजित कैलाश सिंह बिष्ट मेमोरियल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में आज के मुकाबले में सेंट जॉन और सनवाल स्कूल के बीच में मैच हुआ जिसे सनवाल स्कूल ने 2-0 से जीता ।
आज के मैच में रेफरी बृजेश एवं अनिल रावत थे अतिथि के रूप में डॉ मनोज सिंह बिष्ट, अरविंद पडियार ,भगवत रावत ,शैलेंद्र बरगली, पवन खनायत , खीमराज देवपा,संतोष कुमार ,वीरेंद्र शाह, बिनु शाह आदि थे।

Advertisement