हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत जल संस्थान में कार्यरत अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय ने अपनी सालगिरह पर पत्नी कविता के साथ पौधारोपण किया।

हल्द्वानी l हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत जल संस्थान में कार्यरत अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय ने अपनी सालगिरह पर पत्नी कविता के साथ पौधारोपण किया।
संतोष उपाध्याय ने कहा कि वह अपनी हर सालगिरह पर एक पौधा धरती मां के नाम लगाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। कविता उपाध्याय ने कहा कि एक सराहनीय पहल है वह अन्य को भी प्रेरित करेंगे।
दिनेश गुरु रानी ने कहा कि वह विगत कई वर्षों से एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण कर रहे हैं। और उनकी यह पहल जारी रहेगी इस अवसर पर श्रीमती निरंजना गुरुरानी, श्रीमती मंजुला पाठक शामिल रहे।

Advertisement