मोनाल सदन को पराजित कर सागवान सदन ने जीती क्रिकेट चैम्पियनशिपयुवराज चौधरी ने मैन ऑफ द मैच व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का जीता खिताब

देहरादून। 18वें रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गये संघर्षपूर्ण फाइनल मैच सागवान सदन ने मोनाल सदन को पराजित कर चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया और मैच में सागवान सदन के युवराज चौधरी कोे मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के प्रागंण में खेली जा रही 18वें रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 प्रतियोगिता के अंतर्गत फाइनल मैच सागवान सदन व मोनाल सदन के बीच खेला गया और मैच में स्कूल की काउंसलर चारू चौधरी व प्रिंसिपल डॉक्टर अंजू त्यागी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मोनल हाउस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच की पहली पारी में सागवान सदन ने 32 रन बनाये और मोनाल हाउस ने पहली पारी में 28 रनों का योगदान दिया और सागवान सदन ने चार रन की बढ़त हासिल कर ली। मैच की दूसरी पारी में सागवान हाउस ने 49 रन बनाये और मोनाल सदन की टीम खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और मैच 24 रन से सागवान सदन जीतकर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया।
इस अवसर पर यह एक रोमांचक मैच था और दोनों टीमों ने बहुत जोश के साथ खेला गया। इस अवसर पर समापन समारोह में विजेता और उप विजेता टीमों को स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, काउंसलर चारू चौधरी, प्रिसिंपल डाक्टर अंजू त्यागी ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर खिलाडियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर परस्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, काउंसलर चारू चौधरी, प्रिसिंपल डाक्टर अंजू त्यागी, सरिता जैन सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा नगर नैनीताल की यातायात व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के अनुपालन में नगर नैनीताल की यातायात व्यवस्था को लेकर नगर की जनता से नैनीताल पुलिस की अपील
Ad Ad Ad
Advertisement