ग्रामीण स्वास्थ स्वच्छता एवं पोषण समिति सालड़ी हरीनगर समिति के द्वारा गांव के लिए एक डोली बना कर ग्राम वासियों को दी गई

नैनीताल l ग्रामीण स्वास्थ स्वच्छता एवं पोषण समिति सालड़ी हरीनगर समिति के द्वारा गांव के लिए एक डोली बना कर ग्रामवासियों को दी गई जिसमें ग्राम प्रधान सालड़ी जया बोरा सभी गांव वालों से आगरा किया गया कि इस डोली का सब लोग समान रूप से उपयोग करें और इसके रख रखाव में भी ध्यान दें आशा वर्कर सविता के द्वारा सभी ग्रामवासियों को बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के तहत यह डोली लाई गई है जैसे कि इसे पहले भी ग्राम सभा में सफाई पंचायत के लिए दरी कुर्सी आदि समान लाया गए है और उनके द्वारा बताया गया कि भाई इश्क में भी स्वास्थ्य विभाग इसी योजना के तहत ग्राम सभा में इस तरह के अनेक कार्य करेगी इसके लिए वह पुरे ग्राम सभा सालड़ी, से, विभाग का
धन्यवाद देती है जिसमें आशा फैसेलेटर ममता पोखरा
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भीमताल किरन कांडपाल,
वार्ड मेंबर ललिता सात ही ग्राम वासियों ने आशा वर्कर सविता का आभार व्यक्त करा की उन की इस पहल से आज ग्राम सभा में इस तरह के कार्य हो रहे है
दीपा देवी, गीता, कविता, आदि लोग मौजूद रहे