नैनीताल के कैंचीधाम के पास सड़क हादसा, स्काँर्पियो खाई में गिरी 3 लोगों की मौत और 6 घायल

नैनीताल l कैंचीधाम के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है..कोसी नदी में कैंचीधाम जा रहे 9 लोगों की स्काँर्पियो गिरी है..इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 6 घायल हैं..ये सभी लोग बरेली के हैं और कैंचीधाम दर्शन के लिये जा रहे थे..बरेली से 9 लोग स्काँर्पियो में कैंचीधाम आ रहे थे। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने रैस्क्यू अभियान चलाया है सभी को खाई से बाहर निकाला है..हांलाकि घायलों को भवाली अस्पताल में भर्ती किया गया है..हादसे का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
ओ रविकांत सेनवाल बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि स्कॉर्पियो बरेली से कैंची धाम मंदिर को जा रही थी भवाली केची धाम के पास कार up संख्या 25 d z 4653 खाई में जा गिरी जिसमें नौ लोग सवार थे । मौके में पहुंचे पुलिस एसडीआरएफ एनडीआरफ दमकल बाकी कर्मचारी ओके पहुंच कर लोगों का रेस्क्यू किया गया 6 लोगों को भावली हॉस्पिटल पहुंचा जिसमें तीन लोगों की मौके की मौत हुई

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  महक क्रांति नीति से किसानों की आय में होगी वृद्धि डॉo हरीश सिंह बिष्ट, उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति से कृषि एवं बागवानी वाले किसानों की बढ़ेगी आय व रोजगार डॉ हरीश सिंह बिष्ट
Ad