राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड पर्यटन विभाग पिथौरागढ़ द्वारा प्रायोजित हिमानी एडवेंचर डीडीहाट द्वारा संचालित रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया

पिथौरागढ़ l राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड पर्यटन विभाग पिथौरागढ़ द्वारा प्रायोजित हिमानी एडवेंचर डीडीहाट द्वारा संचालित रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कुमाऊं राफ्टिंग कयाकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा की जिला पर्यटन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 15 छात्रों को गोरी व काली नदी में जौलजीवी से हंसेश्वर तक रीवर रन कराया गया। व आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई । दिनेश गुरुरानी ने उन्हें हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई। दिनेश गुरु रानी ने पौधारोपण अभियान के 482वे दिन के अवसर पर दवालीसेरा की ग्राम प्रधान सुमन देवी को पौधे दिए। साथ ही गोरी नदी तट पर सफाई अभियान भी चलाया गया। जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा हर वर्ष विभिन्न मदों से छात्र-छात्राओं को रीवर राफ्टिंग का प्रशिक्षणदिया जाता है ।जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में राफ्टिंग को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग शीघ्र ही योजना बनाएगी। दवालीसेरा ग्राम की ग्राम प्रधान सुमन देवी ने कहा कि सरकार की इस योजना का लाभ उनके गांव के अनुसूचित जाति के छात्रों को दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि पौधारोपण अभियान के तहत दिए गए पौधों को वह अपने गांव में लगाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने गांव के बच्चों को साहसिक पर्यटन से जोड़ने का पूरा प्रयास करेंगे ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के 15 छात्र भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम रीवर गाइड राजेंद्र सिंह पदम सिंह मनोहर सिंह ऐरी ,निक्कू नरेंद्र सिंह ,दिव्यांशु शाही दीपक बिस्ट ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट उपेंद्र पाल उपस्थित रहे।









