उच्चाधिकारियों के निर्देशो के अनुपालन में आज तहसीलदार नैनीताल के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य सुरक्षा विभाग और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नैनीताल स्थित लगभग 14 प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया l

नैनीताल l उच्चाधिकारियों के निर्देशो के अनुपालन में तहसीलदार नैनीताल के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य सुरक्षा विभाग और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नैनीताल स्थित लगभग 14 प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया l नैनीताल में विभिन्न प्रतिष्ठानों में निरीक्षण के दौरान इंद्रा बाजार ए 1 बैकरी में लाइसेंस न होने पर चालान की कार्यवाही की गई l न्यू मार्डन बैकरी में कोई अनियमितता प्रकाश में नहीं आई l द गजेन्द्र जनरल स्टोर से सौस का सैंपल लिया गया l बंटी जनरल स्टोर का निरीक्षण करने पर आटे का सैंपल लिया गया l इस दौरान एक फल विक्रेता का लाइसेंस न होने पर चालान की कार्यवाही की गई l गाड़ी पराव में सिंह रेस्टोरेंट का निरीक्षण करने पर कोई अनियमितता प्रकाश में नहीं आई l अपनी रसोई का निरीक्षण करने पर सफाई न होने पर चालान की कार्यवाही की गई l पैराडाइज होटल में भी सब कुछ ठीक मिला l अशोका रेस्टोरेंट मालरोड में अनियमितता प्रकाश में आने पर धारा 32 के अन्तर्गत एफ एस एस ए नोटिस जारी किया गया l न्यू बावर्ची रेस्टोरेंट में ब्रेड एक्सपायरी डेट की मिलने पर चालान की कार्यवाही की गई और मक्खन में ब्रश रखने पर ब्रेड और मक्खन को नष्ट करने की कार्यवाही की गई l अन्नपूर्णा होटल से पनीर का सैंपल लिया गया और गंदगी पाए जाने पर चालान की कार्यवाही की गई l बूचड़खाना तलिताल में सफाई न होने पर इकबाल अहमद का चालान किया गया और सुभान अहमद का लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की गई l शशि होटल का निरीक्षण करने पर होटल में स्नैक्स सॉस एक्सपायरी डेट की मिलने पर चालान की कार्यवाही की गई l टीम में तहसीलदार नैनीताल युगल किशोर पांडे, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र टम्टा, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश सैनी और पूर्ति लिपिक रवि डालाकोटी थे l

Advertisement