विनोद कुमार बहुगुणा को लायंस क्लब का अध्यक्ष मनोनीत किया गया

देहरादून l लायंस क्लब देहरादून कॉन्टिनेंटल चुनाव में विनोद कुमार बहुगुणा को अध्यक्ष एवं विनोद डंगवाल को सचिव तथा राकेश बहुगुणा को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। समय-समय पर यह क्लब छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु छात्रवृत्ति पुस्तक ड्रेस एवं हेल्थ चेकअप , आर्थिक सहायता करना, गरीब कन्याओं का कन्यादान शादी विवाह आदि करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 के नेतृत्व में 31st तथा नव वर्ष के जश्न को शानदार और सुरक्षित और यादगार बनाने में जुटी नैनीताल पुलिस, यात्रियों की सुरक्षा का रख रही विशेष ध्यान, तीसरी आंख के माध्यम से हो रही सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी, यातायात के दबाव को देखते हुए रूसी तथा नारायण नगर से शटल सेवा का किया जा रहा संचालन, जनपद की सीमा में चल रही सघन चेकिंग
Ad Ad