हरे पेड़ों को काटने का विरोध किया

देहरादून l वन निगम द्वारा एमडीडीए कॉलोनी चंद्र रोड डालनवाला के सार्वजनिक पार्क में स्थित हरे पेड़ों को आज प्रातः ठेकेदार से कटवाना प्रारंभ कर दिया गया जैसे ही इस बात की खबर कॉलोनी निवासियों को पता लगी सभी ने एकत्रित होकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया वन निगम द्वारा तीन से चार पेड़ों को काटा जाना था जो बिल्कुल हरे-भरे पेड़ हैं वन निगम वी वन विभाग बिना किसी जांच के इन पेड़ों को परमिशन देकर कटवा रहा था जबकि यह पेड़ पार्क में स्थित है वह किसी प्रकार से किसी के लिए हानिकारक नहीं है काफी देर तक महिलाएं वी कॉलोनी निवासियों द्वारा वन निगम के कर्मचारी को समझाया गया उसके उपरांत वह वापस चले गए इस संबंध में कॉलोनी अध्यक्ष द्वारा बार-बार डीएफओ मसूरी से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व भी वन विभाग द्वारा इन पेड़ों को काटने की परमिशन दी गई थी लेकिन कॉलोनी निवासियों द्वारा विरोध किए जाने पर तत्कालीन डीएफओ ने इस पर रोक लगा दी थी वह इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे कि यदि भविष्य में कोई पेड़ काटने होंगे तो रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की पूर्व लिखित अनुमति प्राप्त करनी होगी पर वन विभाग द्वारा ऐसा नहीं किया गया और चोरी चुपके पेड़ों को काटने की परमिशन प्रदान कर दी यह सभी हरे-भरे पेड़ हैं वह सार्वजनिक पार्क में स्थित है यह पार्क एमडीडीए कॉलोनी के ए ब्लॉक में स्थित है