शोध छात्रा प्रियंका ने पीएचडी की मौके की परीक्षा दी
नैनीताल। एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज शोध छात्रा प्रियंका उप्रेती पांडे ने अपने पीएच डी की अंतिम मौखिकी की परीक्षा दी ।ऑनलाइन माध्यम से हुई इस मौखिकी में दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन प्रो के एस राव परीक्षक रहे।प्रियंका ने अपना शोध कार्य डॉक्टर प्रमोद शिरके एनबीआरआई लखनऊ तथा प्रो ललित तिवारी नैनीताल के निर्देशन में किया । उप्रेती ने अपना शोध फिजियोलॉजी एंड बायोकेमिकल परफॉर्मेंस ऑफ ग्वार प्लांट वैराइटीज इन रिस्पॉन्स तो ड्राउट विषय पर किया।मौखिकी परीक्षा में विभागाध्यक्ष प्रो एस एस बरगली ,प्रो नीरजा पांडे ,प्रो. वाई एस रावत, डॉक्टर सुषमा टम्टा ,डॉक्टर नीलू लोधियाल,डॉक्टर कपिल खुल्बे,डॉक्टर हर्ष चौहान,डॉक्टर नवीन पांडे,डॉक्टर प्रभा पंत,गीतांजलि,दिशा वसुंधरा,हिमानी कुंजिका कविता, सुशील पांडे आशुतोष पांडेय सहित शोधार्थी उपस्थित रहे
Advertisement
Advertisement