नैनीताल में ई रिक्शा का किराया अब 15 रुपये हुआ

Advertisement

नैनीताल। सरोवर नगरी आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अब ई-रिक्शा में बैठने का किराया 15 रुपये चुकाना होगा। शुक्रवार से नगर पालिका ने ई रिक्शा का किराया 15 रुपये शुरू कर दिया है।साथ ही ई-रिक्शा चालकों का दुर्घटना बीमा भी कराया गया है ।नैनीताल में मल्लीताल से तल्लीताल तक ई-रिक्शा का संचालन किया जाता है। दोनों जगहों पर स्टैंड बनाए गए हैं, जहां टिकट कटाने के बाद यात्री लाइन में लगकर इंतजार
करते हैं। अब तक ई-रिक्शा का किराया दस रुपये प्रति सवारी निर्धारित है, लेकिन रिक्शा यूनियन ने नगर पालिका से किराया बढ़ाकर 20 रुपये करने की मांग की थी। इसकी भनक लगते ही लोगों ने इसका विरोध किया
था। इधर, पालिका ने बीच का रास्ता निकालते हुए ई-रिक्शे का किराया 15 रुपये करने का निर्णय लिया। पालिका की ओर से किराया बढ़ाने पर गजट नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया था लेकिन बीस सितंबर से ई रिक्शा का किराया 15 प्रति व्यक्ति शुरू कर दिया गया है। ईओ पूजा चन्द्रा ने बताया कि रिक्शा यूनियन की मॉंग पर ई रिक्शा का किराया बढ़ाने को लेकर नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका था। जिसके बाद बीस सितंबर से ई रिक्शा का किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये लागू कर दिया गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement