कायाकल्प टीम ने बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण

नैनीताल। कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम ने बीडी पांडे अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम ने अस्पताल के दस्तावेजों के साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अस्पताल प्रबंधन को सुधार के निर्देश दिए। सोमवार को देहरादून कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम डा. विक्रम सिंह के नेतृत्व में फाइनल निरीक्षण के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंची। टीम ने दस्तावेजों के साथ ही अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया। मरीजाें से वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। महिला अस्पताल की दीवारों पर लिखे गए निर्देश मिटने पर नाराजगी जताई। मैस के निरीक्षण में साफ सफाई व्यवस्था तो बेहतर मिली लेकिन आग बुझाने के सयंत्र से संबंधित जानकारी दस्तावेजों में अपडेट नहीं मिली। महिला ऑपरेशन थियेटर में विभागीय गाइडलाइन के अनुरुप डस्टबिन नदारद थे। डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि कायाकल्प मिशन के तहत अस्पतालों को तय मानकों पर बेहतर प्रदर्शन में प्रोत्साहन राशि दी जाती है। बताया कि यहां सफाई व्यवस्था ठीक थी, लेकिन गाइडलाइन के अनुरुप आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल की रेंकिंग निर्धारित की जाएगी। टीम में सदस्य आरती कपड़वान, पीएमएस डा. टीके टम्टा, डा. प्रियांशु श्रीवास्तव, मेट्रन शशिकला पांडे आदि रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad