हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ स्वागत समारोह

नैनीताल:::::: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में विजयी प्रत्याशियों का मंगलवार को बार सभागार में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी योगेश पचौलिया ने विजयी प्रत्याशियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष प्रभाकर जोशी व सचिव विकास बहुगुणा ने अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा अधिवक्ताओं के लिए ग्रुप इन्सुरेंस, महिला अधिवक्ताओं के लिए एक बड़ा कॉमन रूम , बार और बैंच के बीच तालमेल निर्माणधीन चैंबरों को शीघ्र बनाए जाने व मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार को अवगत कराकर समाधान निकाला जाएगा।

Advertisement