भीमताल सीट में कांग्रेस से बगावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट ने की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा

Advertisement

नैनीताल/ भीमताल::::: भीमताल सीट पर कांग्रेस में बगावत शुरु हो गई है। धारी आगर पट्टी से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डूंगर सिंह की बहू पूनम बिष्ट ने पति गोपाल बिष्ट को टिकट नहीं मिलने पर खुद चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। वही भीमताल में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट ने कहा कि वो नामांकन फार्म ले रही हैं व जल्द ही अपना नामांकन भरेंगी। इस दौरान पूनम बिष्ट ने कहा कि करोड़ों में बिकने वाले लोगों को कांग्रेस ने टिकट दे दिया व जिनके परिवार के लोगों ने जन्म से कांग्रेस का साथ दिया उसको टिकट नहीं दिया गया। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। आपको बतादें कि पूनम बिष्ट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डूंगर सिंह बिष्ट की बहू है और इस आगर क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, सड़क के अन्य जनहित के कार्यों के लिए इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि अग्रणीय रही है। भीमताल में पत्रकारों से बातचीत में पूनम बिष्ट ने कहा कि उनके ससुर भी सच्चे कांग्रेसी थे और 32 सालों से उनके पति भी सच्चे कांग्रेसी हैं क्योकि जिस तरह से लोग दल बदल कर रहे हैं उस लिहाजे से वो सच्चे कांग्रेसी हैं। पूनम ने कहा की जमीन कार्यकर्ताओं को किनारे किया जा रहा है और करोड़ों का हेरफेर करने वालों को टिकट दिया जा रहा है अब मैं बेटी हूं लड़ सकती हूं के तहत नामांकन फार्म लूंगी और महिलाओं को भी दबाव हैं चुनाव लड़ने को लेकर जिनका सपना पूरा करुंगी और निर्दलीय तौर पर चुनाव लडूंगी..आपको बतादें कि भीमताल से कांग्रेस ने दान सिंह भण्डारी को चुनाव मैदान में उतारा है और उन पर कांग्रेस सरकार में 7 करोड़ लेकर सीट छोड़ने का आरोप लगा था।जिसके बाद अब इस मुद्दे को कांग्रेस नेता पूनम बिष्ट ने जोर शोर से उठाया है पूनम ने कहा है कि उनके क्षेत्र में महिलाओं के लिये काम किया है और आगे भी करेंगे और कल नामांकन फार्म खरीदेंगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement