मातृशक्ति रामलीला कमेटी, द्रोण नगरी, देहरादून की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला, देहरादून में महिलाओं द्वारा रामलीला का मंचन किया गया

नैनीताल l मातृशक्ति रामलीला कमेटी, द्रोण नगरी, देहरादून की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला, देहरादून में महिलाओं द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है, 5 जनवरी 2026 को सुमंत का अयोध्या वापसी, दशरथ एवं सुमंत का वार्तालाप, राजा दशरथ का राम के वियोग में अपने प्राण त्यागना, प्राण त्यागते हुए उन्हें अपना वह समय याद आता है जब श्रवण को गलती से मार दिया था, उनके माता पिता द्वारा श्राप दिया जाना जिसमें कहा गया था कि जैसे मैं पुत्र वियोग में मृत्यु लोक में जा रहा हूं, उसी प्रकार राजा तुम भी अपने पुत्र वियोग में मृत्यु लोक को जाओगे,
इस अवसर पर शत्रुघ्न का दासी को धक्का मार कर निकाल देना तथा भरत मिलाप तक रामलीला का मंचन किया गया, हास्य कलाकार जो कोटद्वार से पधारे हैं उनके द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रकार के हास्य रंग प्रस्तुत किए गए जिसे दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया किया महिला कलाकारों में माया रावत, कमला, लक्ष्मी दत्त, सुनीता जोशी, रुक्मणी, मंजू गैरोला, पूनम रावत, सोनी, लक्ष्मी, सुषमा नेतानी, पुष्पा दुकलान, वंदना शर्मा, शशी नेगी, संतोषी गोसाई, सलोनी, उमा उनियाल, रश्मि शर्मा, बबली, कौशल्या, दीपा, कुमुद, अमित की निर्देशिका श्रीमती लक्ष्मी मालासी जो की कई रामलीलाओं में अभिनय कर चुकी है तथा ने कलाकारों को लेकर देहरादून में पहली बार यहां पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है मातृशक्ति का यह योगदान बहुत ही सराहनीय है, कल दिनांक 6 जनवरी 2026 को शूर्पणखा लीला, सीता हरण का मंचन किया जाएगा.












